जालंधर 16 जनवरी (ब्यूरो) : श्री हिंदू तख्त (भारत) के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुणाल अग्रवाल ने अपने ऊपर जानलेवा धमकी का आरोप लगाते हुए जालंधर के पुलिस कमिश्नर श्री स्वप्न शर्मा को शिकायत पत्र सौंपा।
शिकायत के अनुसार, लाडोवाली रोड पर बिना नंबर प्लेट की गाड़ी में सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने उनका पीछा किया। आरोप है कि उन व्यक्तियों ने उनकी कार का दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा बंद था। इसके बाद उन्होंने फोन पर उनकी फोटो खींची और जान से मारने की धमकी दी। शिकायत में यह भी बताया गया है कि आरोपियों के पास तेज धारदार हथियार थे।
कुणाल अग्रवाल ने कहा कि उन्हें लगातार अनजान नंबरों से धमकी भरे फोन आ रहे हैं। उन्होंने पंजाब में हिंदू संगठनों पर बढ़ते हमलों का हवाला देते हुए प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर भविष्य में उनके ऊपर कोई हमला होता है, तो इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।
