“निस्वार्थ सेवा में ही ईश्वर है” : डॉ. सूफी राज जैन,पढ़े

न्यूज नेटवर्क 16 जनवरी (ब्यूरो) : ग़रीब नवाज़ के जन्मदिन के शुभ अवसर पर बच्चों के साथ इस पवित्र दिन को बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस खास मौके को सेवा के महत्व से जोड़ा गया, क्योंकि सेवा ही सबसे बड़ा कर्म है, जो हमें ईश्वर तक पहुंचा सकता है।

सर्व धर्म ख्वाजा मंदिर में हमें यह शिक्षा दी जाती है कि बिना किसी भेदभाव के हर व्यक्ति की सेवा करें। यह स्थान केवल एक धार्मिक स्थल नहीं है, बल्कि मानवता का संदेश फैलाने का केंद्र है, जहां जाति, धर्म और वर्ग की सीमाओं से परे सभी के साथ समानता और प्रेम का व्यवहार किया जाता है।

इस विशेष आयोजन में डॉ. सूफी राज जैन जी का विशेष धन्यवाद करना आवश्यक है, जिन्होंने हमें इन महान शिक्षाओं को समझने और आत्मसात करने का अवसर प्रदान किया। उनकी शिक्षा ने हमें यह सिखाया है कि ईश्वर की सच्ची भक्ति केवल सेवा के माध्यम से ही की जा सकती है।

कार्यक्रम में विशाल वर्मा, आशिमा वर्मा, रितीश वर्मा और पर्णे वर्मा भी उपस्थित रहे। उनकी उपस्थिति ने इस आयोजन को सफल बनाया। ग़रीब नवाज़ के इस पावन जन्मदिन पर बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने के प्रयास ने यह संदेश दिया कि सच्चा धर्म वही है, जिसमें मानवता की सेवा को सर्वोपरि माना जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *