जालंधर 12 फरवरी (ब्यूरो) : जालंधर के नकोदर रोड पर स्थित भार्गव कैंप के बाजार में स्थित सहज गारमेंट्स में उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया, कि जब दुकान में मौजूद बाप बेटे पर इलाके के ही कुछ युवकों ने हमला कर दिया। हमले में दुकान के मालिक घायल भी हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दुकान पर करीब 10 से 15 युवकों ने तेज धार हथियारों और ईंटों से हमला किया। इस दौरान जहां दुकान के शीशे तोड़ दिए वहीं बाहर पड़े स्टैचू को भी गिरा दिया। यह सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बता दे कि जब यह हमला हुआ तो राहगीरों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर थाना भार्गव कैंप की पुलिस ने पहुंच सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
दुकानदार आकाश ने बताया कि उसका बीती रात को इलाके के किसी लड़के के साथ विवाद हुआ था। जिसको लेकर कुछ लोगों ने उनका समझौता करवा दिया था। लेकिन आज दोपहर को फिर से मुक्त युवक अपने अज्ञात साथियों के साथ दुकान पर आ गया और सबके पास तेज धार हथियार पकड़े हुए थे। उन लोगों ने आते ही गाली गलौज करना शुरू कर दिया, फिर उन्होंने तेज धार हथियारों से हमला करना शुरू कर दिया। इसके बाद लोगों ने पत्थर भी बरसाने शुरू कर दिए, जिससे उसकी दुकान के शीशे और कई सामान टूट गया। इस हमले दौरान आकाश और उनके पिता को गंभीर चोटे भी आई हैं।
मौके पर पहुंचे पीसीआर मुलाजिम ने बताया कि उन्हें कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि भार्गव कैंप में दुकान पर हमला हुआ है। तभी वह तुरंत मौके पर पहुंच गए। जहां पर उनकी प्राथमिक जांच में सामने आया कि कुछ अज्ञात लोगों ने दुकान पर तेज धार हथियारों से हमला कर दिया है। जिनसे उनकी दुकान पर भी काफी सम्मान की तोड़फोड़ भी हुई है। सबसे पहले घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल भेज रहे हैं जहां पर वह रिपोर्ट कटवा कर लेकर आएंगे जिसके बाद बनती कार्रवाई की जाएगी।
