जालंधर : अल्फा महेंद्रू फाउंडेशन ने गुरु नानक पुरा में लगाया प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना कैंप,पढ़े

HEALTH JALANDHAR Uncategorized ZEE PUNJAB TV

जालंधर 5 जनवरी (ब्यूरो) : अल्फ़ा महेन्द्रू फाउंडेशन ने केन्द्रीय सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत गुरू नानक पुरा वैस्ट स्थित मुख्यालय में कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें भारत सरकार की आयुष्मान बीमा योजना के कार्ड बनाए गए। इस स्कीम के तहत 70 वर्ष की आयु से अधिक उम्र वाले स्त्री व पुरूष को 5 लाख तक राशि का चिकित्सा लाभ मिलता है।

जिसका विधिवत शुरूआत मुख्यातिथि सेवानिवृत्त जिला फूड सप्लाई अधिकारी कमल किशोर शर्मा ने किया। शर्मा ने कहा कि सिनियर सिटीजन बनना यहां गौरव की बात है जबकि अपनी जिन्दगी के 70 पड़ाव पार होते ही हर व्यक्ति की स्वास्थ्य से संबंधित परेशानियां बढ़ जाती है और ऐसे में केन्द्र की मोदी सरकार की यह योजना काफी सार्थक सिद्ध हो रही है ।

उन्होने कहा कि आज ईलाज करवाना काफी महंगा हो चुका है और आयुष्मान कार्ड बनवाने के बाद यदि किसी भी व्यक्ति को स्वास्थ्य से संबंधित कोई परेशानी है तो वह अपना ईलाज करवा सकता है। अध्यक्ष रमेश महेन्द्रू व फाउंडेशन के सदस्यो ने मुख्यातिथि को सिरोपा व फूलदान देकर सम्मानित किया।

महासचिव जसविन्द्र सिंह धीरज, एडवोकेट जय पाल शर्मा ने बताया कि आज अल्फ़ा महेन्द्रू फाउंडेशन द्वारा लगाए गए कैम्प में 100 से अधिक आयुष्मान व ई श्रम कार्ड बनाए गए है । ललित मैहता ने कहा कि जिन लोगो के नीले कार्ड बने हुए थे उनके भी आयुष्मान हैल्थ कार्ड बनाए गए है ,अब वह लोग भी 5 लाख तक स्वास्थ्य बीमा का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।आयुष्मान हैल्थ कार्ड रिचा यादव व अन्य ने बनाए।

 

इस मौके रमेश महेन्द्रू, एडवोकेट जय पाल शर्मा, पूर्व पार्षद सुरेश मरवाहा, सरोज मरवाहा, सतीश पराशर,ललित मैहता,भगवान दास, प्रतीक महेन्द्रू, भुपिन्द्र कालिया,नूपुर महेन्द्रू, भुपिन्द्र वढेरा, संजीव शर्मा, मंजीत सिह, हर्ष महेन्द्रू, अमित कंडा, सन्नी शर्मा, केवल कृष्ण कुंद्रा, महावीर सेठ,जसवीर सिह लाडी, जतिंदर भट्टी, अनमोल सिह, रजिन्द्र सिह लाट,राकेश महेन्द्रू व अन्य उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *