डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स 2025 स्टेट लेवल आर्चरी टूर्नामेंट का आयोजन

EDUCATION Featured JALANDHAR Sports ZEE PUNJAB TV

डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स 2025 स्टेट लेवल आर्चरी टूर्नामेंट का आयोजन

जालंधर 13 अक्टूबर (ब्यूरो) : पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल पीएपी कैंपस में डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स 2025 स्टेट लेवल आर्चरी टूर्नामेंट का आयोजन हुआ जिसमें आर्चरी की 9 टीमों के 55 खिलाड़ियों ने अंडर 14, अंडर 17, अंडर 19 कैटेगरी में भाग लिया।
इस अवसर पर ऑब्जर्वर राजवीर सिंह कंग डीएवी पब्लिक स्कूल, कोटकपूरा से भी उपस्थित थे जिनका स्वागत मेजबान स्कूल की प्रिंसीपल डॉक्टर रश्मि विज ने किया।

अंडर 14 आयु वर्ग में लड़कों में
विजेता-डीएवी पब्लिक स्कूल ,भूपेंद्र रोड
रनर अप-डीएवी सैंटनरी पब्लिक स्कूल ,जगराओं
द्वितीय रनर अप -एस जी जे डीएवी सैंटनरी पब्लिक स्कूल, हरिपुरा

अंडर 14 आयु वर्ग में लड़कियों में विजेता – डीएवी सैंटनरी पब्लिक स्कूल , जगराओं
रनर अप-डीएवी पब्लिक स्कूल ,भूपेंद्र रोड
द्वितीय रनर अप -एस जी जे डीएवी सैंटनरी पब्लिक स्कूल, हरिपुरा

अंडर 17 आयु वर्ग में लड़कों में
विजेता – बाबू बृश भान डीएवी स्कूल , मोनक
रनर अप -डीएवी ग्लोबल स्कूल, चिनार बाग
द्वितीय रनर अप – एलआरएस डीएवी पब्लिक स्कूल,अबोहर

 

अंडर 17 आयु वर्ग में लड़कियों में
विजेता – पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल, जालंधर कैंट
रनर अप – डीएवी सैंटनरी पब्लिक स्कूल, जगराओं
द्वितीय रनर अप- एस जी जे डीएवी सैंटनरी पब्लिक स्कूल, हरिपुरा

अंडर 19आयु वर्ग में लड़कों में
विजेता -पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल, जालंधर कैंट
रनर अप -बाबू बृश भान डीएवी स्कूल, मोनक
द्वितीय रनर अप-एलआरएस डीएवी पब्लिक स्कूल,अबोहर

अंडर 19 आयु वर्ग में लड़कियों में
विजेता -एस जी जे डीएवी सैंटनरी पब्लिक स्कूल, हरिपुरा
रनर अप -पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल, जालंधर कैंट
विजेता खिलाड़ियों को प्रिंसीपल डॉक्टर रश्मि विज ने पुरस्कृत किया। यह जानकारी डिंपी मलिक व लीला
डे द्वारा दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *