न्यूज नेटवर्क 5 जनवरी (ब्यूरो) : सर्व धर्म ख्वाजा मंदिर में गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए विशेष चाय का लंगर आयोजित किया गया। इस आयोजन ने न केवल श्रद्धालुओं की सेवा की भावना को प्रकट किया बल्कि सर्व धर्म समभाव और साम्प्रदायिक सौहार्द का संदेश भी दिया, जो हमारे हिंदुस्तान की अमूल्य तहज़ीब है।
इस अवसर पर मंदिर के अध्यक्ष डॉ. सूफी राज जैन जी ने कहा, “सर्व धर्म ख्वाजा मंदिर हर धर्म और संप्रदाय के प्रति सम्मान और एकता के संदेश का प्रतीक है। आज का यह आयोजन गुरु गोबिंद सिंह जी की शिक्षाओं से प्रेरित है, जो हमें प्रेम, करुणा और सेवा की भावना सिखाती हैं।”
साथ ही, मंदिर में गरीब नवाज के 813वें उर्स मुबारक की शुभकामनाएं भी श्रद्धालुओं को दी गईं। इस आयोजन ने सभी धर्मों के अनुयायियों को एकजुट कर यह संदेश दिया कि मानवता सबसे बड़ा धर्म है।
डॉ. सूफी राज जैन जी के नेतृत्व में सर्व धर्म ख्वाजा मंदिर निरंतर इस प्रकार के आयोजन कर समाज में आपसी भाईचारे और शांति का संदेश फैलाता रहा है।
![](https://zeepunjabtv.com/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Image-2024-08-20-at-1.56.54-PM.jpeg)