जालंधर 11 मार्च (ब्यूरो) : मंगलवार को शाम को जालंधर के लेदर कांप्लेक्स रोड पर उस समय भारी हंगामा हो गया। जब वहां से गुजर रहे एक सीमेंट क्रेशर ट्रक ने युवक को बुरी तरह से कुचल दिया। जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान सूरज निवासी मॉडल हाउस के रूप में हुई है। वह अपने काम से वापिस लौट रहा था कि जब यह हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही उसके साथियों सहित अन्य लोग मौके पर जमा हो गए।
जिसके बाद वहां भारी हंगामा हो गया। हादसा होने के बाद क्रेशर चालक मौके से फरार हो गया। इस घटना के बाद लोगों ने ट्रक चालक सहित ट्रक को रोक कर घेर लिया और हंगामा करना शुरू कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
घटना के बाद एकत्रित हुए लोगों ने बताया कि कंपनी के क्रेशर ट्रक के साथ पहले भी कई हादसे हो चुके हैं,और इसके बारे में पुलिस को जानकारी भी दी गई है। लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा इन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। आज हुए हादसे में एक युवक की ट्रक द्वारा बुरी तरह से कुचलने पर मृत्यु हो गई है। लेकिन पुलिस अभी तक कोई कार्रवाई करती नहीं नजर आई है और ना ही कभी समय पर पुलिस पहुंचती है और ना ही कोई कार्रवाई करती है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह मौके पर पहुंचे हैं और घटना की जांच की जा रही है उनका कहना था कि ट्रक ड्राइवर यहां से चला गया था और आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी चेक करवाए जा रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कि जो भी बनती कानूनी कार्रवाई है वह की जाएगी।
