जालंधर 11 मार्च (ब्यूरो) : जालंधर के जेल रोड पर स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन में आज डेरा ब्यास के नए उतराधिकारी हुजूर जसदीप सिंह गिल पहुंचे। उनके पहुंचते ही सभी श्रद्धालु हाथ जोड़कर खड़े हो गए। हुजूर जसदीप सिंह ने वहां पैदल चलकर पंडाल संगत को दर्श देकर निहाल किया।
