आज व्यापार में बनेंगे नए सहयोगी,अपनी वाणी पर आज के दिन रखे संयम,जाने आज का राशिफल

मेष (Aries)
आज कार्य क्षेत्र में कोई महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी. किसी परिजन अथवा किसी प्रिय मित्र से भेंट हो सकती है. व्यापार में नए सहयोगी बनेंगे. प्रेम प्रसंग में निकटता आएगी. बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त होगा. संपत्ति विवाद सुलझ जाएगा.

उपाय :- आज गरीबों को लाल रंग की मिठाई खिलाएं.

वृषभ (Taurus)
आज व्यर्थ भाग दौड़ बनी रहेगी. किसी सरकारी कार्य में विघ्न आने से मन भयभीत बना रहेगा. देव दर्शन के योग बनेंगे. किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से भेंट होगी. व्यापार में कठिन परिश्रम करना पड़ेगा. अपनी वाणी पर संयम रखें. अन्यथा किसी से मारपीट हो सकती है.

उपाय :- बंदरों को गुड़ एवं चने खिलाए.

मिथुन (Gemini)
आज किसी अभिन्न मित्र से भेंट होगी. कार्यक्षेत्र में नए सहयोगी बनेंगे. संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलेगा. यकायक किसी परिजन का सहयोग मिलेगा. नौकरी में उच्च अधिकारी से घनिष्ठता बढ़ेगी. पैतृक धन संपत्ति मिलने की बाधा किसी वरिष्ठ परिजन के हस्तक्षेप से दूर होगी.

उपाय :- आज माता लक्ष्मी जी को लगाए इत्र लगाएं.

कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए लाभ और उन्नति दायक रहेगा. हालांकि छोटी-छोटी समस्याएं उत्पन्न रहेगी. अपनी समस्याओं को अधिक न बढ़ने दे. उनका जल्दी समाधान करने का प्रयास करें. लंबी यात्रा अथवा विदेश यात्रा पर जाने की संभावना है. इष्ट मित्रों के साथ साझेदारी में कोई कार्य न करें.

उपाय :- आज कांसे के बर्तन का दान करें.

सिंह (Leo)
आज दिन की शुरुआत तनाव एवं व्यर्थ भागदौड़ के साथ होगी. प्रेम संबंधों में यदि कोई खतरा है तो आप आज कोई जोखिम न ले. अन्यथा मारपीट होने के साथ हवालात की हवा खानी पड़ सकती है. कार्य क्षेत्र में अपना मन लगाएं.

उपाय :- आज चांदी की नाग प्रतिमा का रोग अभिषेक करें. अभिषेक कर नित्य जल ग्रहण करें.

कन्या (Virgo)
आज कार्यक्षेत्र में अचानक कोई बड़ी समस्या सामने आ सकती है. राजनीति में अपेक्षित जन समर्थन न मिलने से मन खिन्न रहेगा. शासन सत्ता में बैठे लोगों से निकटता बढ़ेगी. नवीन व्यापार व उद्योग शुरू कर सकते हैं. कृषि कार्य में कड़ा परिश्रम करना पड़ेगा.

उपाय :- आज गुड़ के बने पकवान से हनुमान जी को भोग लगाएं.

तुला (Libra)
आज हर क्षेत्र में कड़ा परिश्रम करना पड़ेगा. अचानक भाग दौड़ बनी रहेगी. किसी सहयोगी से अकारण मतभेद हो सकते हैं. नौकरी में स्थान परिवर्तन हो सकता है. कार्यक्षेत्र में अत्यधिक जोखिम लेने से बचें. अन्यथा चोट लग सकती है.

उपाय :- आज माता लक्ष्मी जी को दो गुलाब के पुष्प अर्पित करें.

वृश्चिक (Scorpio)
आज संतान सुख में वृद्धि होगी. विद्यार्थियों की अध्ययन में रुचि रहेगी. किसी पुराने मित्र से भेंट होगी. कार्यक्षेत्र में कोई विरोधी आपके विरुद्ध उच्च अधिकारी को भड़का सकता है.

उपाय :- आज गाय को हरा चारा खिलाएं.

धनु (Sagittarius)
आज खेलकूद प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. नाना पक्ष से मानोवांछित उपहार प्राप्त होंगे. नौकरी में पदोन्नति होने के योग हैं. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को बॉस का सहयोग और सानिध्य प्राप्त होगा. व्यापार में उन्नति के साथ धन लाभ होगा.

उपाय :- आज एक साबुत गोले में आटा शक्कर भरकर मिट्टी में दबाएं.

मकर (Capricorn)
आज शत्रु पक्ष पर विजय प्राप्त करेंगे. रोजगार व्यापार में उन्नति के साथ विस्तार होगा. नौकरी में पदोन्नति के साथ मनचाहा स्थान प्राप्त होगा. ऋण लेने के प्रयास सफल होंगे. ससुराल पक्ष से किसी मांगलिक कार्यक्रम का आमंत्रण प्राप्त होगा.

उपाय :- आज शिवजी का गन्ने के रस से अभिषेक करें.

कुंभ (Aquarius)
आज घर मकान को लेकर कुछ समस्या आ सकती है. यदि आप किराए के मकान में रहते हैं तो मकान मालिक आपसे मकान खाली करने को कह सकता है. यदि अपने मकान में रहते हैं तो पुराना मकान खाली करके नए मकान में जा सकते हैं.

उपाय :- आज शनि मंदिर में सरसों का तेल चढ़ाएं.

मीन (Pisces)
आज किसी मांगलिक कार्यक्रम में सहभागिता करने का अवसर प्राप्त होगा. आय के नए स्रोत खुलेंगे. नौकरी में पदोन्नति के साथ महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलेगी. किसी नए साथी से विशेष सहयोग मिलेगा. जिससे संबंधों में निकटता आएगी.

उपाय :- ॐ पीं पींतांबराय नमः का 21 बार जाप करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *