जालन्धर 8 मार्च (ब्यूरो) : शुक्रवार की सुबह सड़क सर आज किशनपुरा चौक से लम्बा रोड पर स्थित मेडिकल स्टोर पर चोर चोरी की वारदात को अंजाम दे गए। सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। चोर सफेद रंग की गाड़ी में सवार होकर आए थे।
चोरों द्वारा दुकान पर लगे ताले ना टूटे तो शटर को बीच में से उखाड़ कर अंदर दाखिल हुए। इसके बाद गले में से करीब 17 से 18 हजार रुपए की नगदी चुरा कर फरार हो गए।
जानकारी देते हुए हेल्थ केयर ट्रेडिंग मेडिकल दुकान के मालिक इंद्रजीत सिंह ने बताया कि रोजाना की तरह वीरवार रात को भी अपनी दुकान के शूटर को बंद कर गए थे। लेकिन आज सुबह जब पहुंचे तो शटर के ताले वैसे के वैसे ही लगे हुए थे।
लेकिन शटर बीच में से उखाड़ हुआ था।जब अंदर जाकर देखा तो सामान तो कहीं नहीं गया, लेकिन कैश लेकर कर फरार हो गए। दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की तार चोरों द्वारा काट दी गई थी।लेकिन अंदर लगे कैमरे में वह सब कैद हो गया। इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है, मौके पर पुलिस ने पहुंच जांच शुरू कर दी है।