जालंधर 14 मार्च (ब्यूरो) : शुक्रवार को जहां सारा देश होली के रंगों में रंगा हुआ है। वही कुछ लोग इस त्यौहार को रंगों के साथ खेलने के साथ-साथ मोटरसाइकिलों पर टोलियां बनाकर निकलते हैं। जिसे आने जाने वाले लोगों को टोलियों में जाते मोटरसाइकिल सवार अंडे या पानी से भरे गुब्बारे मारते है। इन हुल्लड़बाज युवकों पर शिकंजा कसते हुए आज जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने भी शहर में कई जगहों पर नाकाबंदी की हुई है।
वहीं आज जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की एडीसीपी ट्रैफिक अमनदीप कौर ने खुद 66 फीट रोड पर स्थित नाकाबंदी करके ऐसे युवकों को काबू किया है। जिनके पास से अंडे, कीरच, पंच,बेसबैट इत्यादि कई समान बरामद किया है। जिसके साथ ही कई युवकों के मोटरसाइकिल इंपाउंड करके थाने भेजे गए है। वहीं कई युवकों को भी राउंडअप कर थाने भेजा गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एडीसीपी अमनदीप कौर ने बताया कि यह होली का त्यौहार लोग अपने परिवारों रिश्तेदारों के साथ मना रहे है। वहीं कई युवा यहां सड़कों पर हुल्लड़ बाजी कर लोगों को परेशान करते है। उन को नाकाबंदी दौरान काबू किया गया है। इनके पास से कई सामान भी जैसे क्रीच,बेसबैट,अंडे गुब्बारे बरामद किए गए है। यह लोग राह चलते लोगो को बिना वजह से तंग परेशान करते है। जिसकी वजह से यह त्यौहार जहां लोग रंगों से मनाते है।
वहीं ऐसे लोगों की वजह से कई लोग अपने घरों के बाहर भी नहीं मना पाते है। ऐसे में कई वाहनों को जहां इंपाउंड किया गया है। वहीं कई युवकों को भी थाने भेजा गया है।
एडीसीपी ट्रैफिक अमनदीप कौर ने सभी को इस होली के त्यौहार की शुभकामनाएं भी दी है।
