हाथी-घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की’ के जयघोष के बीच शहर में मनाई श्री कृष्ण जन्माष्टमी

JALANDHAR Religious Uncategorized ZEE PUNJAB TV

जालंधर 27 अगस्त (ब्यूरो) : सोमवार को पूरे देश भर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का महोत्सव बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। शहर के विभिन्न मंदिरों और विभिन्न स्थानों पर जन्माष्टमी की झलकियां देखने को मिली। सभी जगह पर विभिन्न झांकियां के माध्यम से शहर में वृंदावन जैसा नजारा देखने को मिला।

https://www.facebook.com/share/v/Tj9eHuCYeu99fND8/?mibextid=oFDknk

 

शहर के विभिन्न मंदिरों में जहां सोमवार की रात को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का मौसम मनाया गया वहीं दूसरी ओर कुछ मंदिर आज भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी का मौसम मनाएंगे।

सोमवार की रात्रि 11:55 पर कपाट बंद कर दिए गए थे इसके पश्चात 5 मिनट के बाद भगवान श्री कृष्ण जी को गर्भ ग्रह से बाहर लाया गया।

इसके बाद श्री कृष्ण जी को चांदी के कमल के फूल में बिठाकर पंचामृत स्नान करवाया गया। सभी मंदिरों में यह अभिषेक करीब 40 मिनट तक चला।

इसके बाद भगवान श्री कृष्ण जी को नए वस्त्र डालकर तैयार किया गया। भक्तों की लंबी कतारें लगी रही प्रभु के दर्शनों के लिए, देर रात तक लोग प्रभु श्री कृष्ण के दर्शनों के लिए उमड़े रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *