होली के त्यौहार पर पुलिस की नाकाबंदी,हुल्लड़बाजी कर रहे युवकों को किया राउंडअप, देखें वीडियो

0

न्यूज नेटवर्क 14 मार्च (ब्यूरो) : आज जहां सारा देश होली के रंगों में रंग रहा है। वहीं लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस जगह जगह मुस्तैद है। वहीं जालंधर में सुरक्षा को लेकर कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से शहर भर में चारों तरफ नाकाबंदी की गई है। ताकि अगर कोई भी हुल्लड़ बाजी करते हैं तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

वही बातचीत के दौरान जॉइंट पुलिस कमिश्नर संदीप शर्मा ने बताया कि होली के त्यौहार रंगों का त्यौहार है। जहां लोग अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ मिलजुल कर होली मना रहे है। इस त्यौहार को शांतिपूर्ण निपटाने के लिए चारों तरफ सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। इस दौरान अगर कोई भी हुल्लड़बाजी करता है तो उन पर बनती कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

 

उन्होंने बताया कि शहर भर में अब तक 10 के करीब नौजवानों को राउंडअप कर किया गया है। जो शहर में हुल्लड़बाजी कर रहे थे और बाइक पर बिना साइलेंसर के पटाखे बजा रहे थे। वहीं उन्होंने कहा कि युवक बिना सेलेंसर के मोटरसाइकिल पर हुल्लड़बाजी कर रहे 4 युवकों को राउंडअप किया है।जो की बाइक पर बिना साइलेंसर के पटाखे बज रहे थे। जिनकी जांच के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here