मेष (Aries)
आज कार्यक्षेत्र में व्यर्थ वाद विवाद हो सकता है. अपनी कटु वाणी और क्रोध पर संयम रखें. राजनीति में आपको किसी महत्वपूर्ण अभियान की कमान मिल सकती है. व्यापार में अपनी सूझबूझ से बड़ा विस्तार करने में सफल होंगे.
उपाय :- आज श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें. एक समय नमक न खाएं.
वृषभ (Taurus)
आज पूजा पाठ में अभिरुचि बढ़ेगी . देव स्थल के दर्शन हेतु तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं. बुजुर्ग परिजनों के प्रति श्रद्धा बढ़ेगी. उनसे आशीर्वाद और मार्गदर्शन प्राप्त होगा. कार्यक्षेत्र में नए सहयोगी बनेंगे. व्यापार में अभिरुचि बढ़ेगी.
उपाय :- चंद्र मंत्र का 108 बार मोती की माला पर जाप करें. सांय काल उगते हुए चंद्रमा को नमन करें.
मिथुन (Gemini)
आज आपका दिन मिला जुला रहेगा. कार्यक्षेत्र में अचानक कोई बड़ी सफलता मिल सकती है. व्यापार में व्यर्थ वाद विवाद से बचें. अन्यथा बात पुलिस तक पहुंच सकती है. किसी महत्वपूर्ण कार्य में अकारण व्यवधान आ सकता है.
उपाय :- आज महामृत्युंजय मंत्र का रुद्राक्ष माला पर 11 बार जाप करें.
कर्क (Cancer)
आज कार्यक्षेत्र में आपके नेतृत्व और प्रबंधन की सराहना होगी. नवीन कार्य योजना की भूमिका बनाएंगे. धार्मिक कार्य में आपकी विशेष भूमिका रहेगी. व्यापार में सकारात्मकता के साथ आगे बढ़े. आपको सफलता मिलेगी.
उपाय :- आज श्री लक्ष्मी यंत्र की विधिवत पूजा करें और लक्ष्मी मंत्र का कमलगट्टे की माला पर 11 बार जाप करें.
सिंह (Leo)
आज सरकार में बैठे उच्च पदस्थ व्यक्ति से सहयोग और सानिध्य प्राप्त होगा. व्यापारिक विस्तार की योजना सफल होगी. किसी अधूरे कार्य के पूरे होने से मन में उत्साह और उमंग बढ़ेगी. ज्ञान विज्ञान के क्षेत्र में आपके बौद्धिक क्षमता की सराहना होगी.
उपाय :- आज श्री लक्ष्मी नारायण मंत्र का तुलसी की माला पर जाप करें.
कन्या (Virgo)
आज कोर्ट कचहरी के मामले में बड़ी सफलता मिलने के योग बन रहे हैं. राजनीति में वर्चस्व स्थापित होगा. कार्यक्षेत्र में रुके हुए कार्य पूरे होंगे. नौकरी में पदोन्नति मिलेगी. उच्चाधिकारियों से घनिष्ठता बढ़ेगी. व्यापार में नए सहयोगी बनेंगे.
उपाय :- आज तीन गोमती चक्र को चांदी के तार में एक साथ बांधकर अपनी जेब में रखें.
तुला (Libra)
आज कार्यक्षेत्र में व्यर्थ भाग दौड़ बनी रहेगी. व्यापार में व्यर्थ वाद विवाद से बचें. किसी महत्वपूर्ण कार्य में विलंब होने से मन खिन्न रहेगा. नौकरी में अधीनस्थ कुछ षडयंत्र रचकर अपमान करने का प्रयास करेगा. कोर्ट कचहरी के मामले में कोई निर्णय न आने से मन विचलित होगा. वाहन तीव्र गति से न चलाएं अन्यथा दुर्घटना हो सकती है. राजनीति में पद और प्रतिष्ठा बढ़ेगी.
उपाय :- आज लाल पुष्प पानी में डालकर स्नान करें.
वृश्चिक (Scorpio)
आज बौद्धिक कार्य में संलग्न लोगों को उन्नति प्राप्त होगी. किसी अभिन्न मित्र से भेंट होगी. देव ब्राह्मणों में भक्ति बढ़ेगी. कोई महत्वपूर्ण कार्य बनते बनते रुक जाएगा. अथवा बिगड़ जाएगा. व्यापार में ऋण लेकर अधिक पूंजी निवेश करने से पहले सोच विचार करें. कचहरी के किसी पुराने विवाद से छुटकारा मिलेगा.
उपाय :- अशोक के पांच पौधे लगाकर होने पोषित करें. अथवा किसी को पौधे लगाने में सहयोग करें.
धनु (Sagittarius)
आज राजनीति में विरोधियों पर भारी पड़ेंगे. किसी पुराने मुकदमे में जीत हासिल होगी. व्यापार में उन्नति के साथ लाभ होगा. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को अपनी गुप्त राजनीति में सफलता मिलेगी. नौकरी में उच्चाधिकारी से निकलता का लाभ मिलेगा.
उपाय :- आज शिवजी को 108 विल्व पत्र चढ़ाएं.
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए अधिक सकारात्मक होने की संभावना कम है. कार्यक्षेत्र में परिश्रम के अनुसार लाभ होने की संभावना भी काम है. भागदौड़ अधिक रहेगी. भावुकता वश कार्यक्षेत्र में कोई बड़ा निर्णय न ले. अनावश्यक तर्क वितर्क से बचें. अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें.
उपाय :- आज भगवान शिव का खांड से अभिषेक करें.
कुंभ (Aquarius)
आज कार्यक्षेत्र में अत्यधिक व्यस्तता रहेगी. सरकारी नौकरी में पदोन्नति होगी. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को नौकरी से संबंधित शुभ समाचार मिलेगा. व्यापार के विस्तार की योजना सफल होगी. भवन निर्माण संबंधी सामग्री के व्यापार में लगे लोगों को महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी.
उपाय :- आज उगते हुए सूर्य को नमस्कार करें. सूर्य को जल जल से अर्घ्य दें.
मीन (Pisces)
आज कार्यक्षेत्र में व्यर्थ वाद विवाद गंभीर झगड़े का रूप ले सकता है. किसी महत्वपूर्ण कार्य में अकारण हो रहा विलंब आपकी खींझ का कारण बनेगा. यात्रा में कोई कीमती सामान चोरी हो सकता है.
उपाय :- आज श्री बगलामुखी यंत्र धारण करें.
