सुखमीत डिप्टी के हत्याकांड के आरोपी गैंगस्टर पुनीत और लल्ली को कोर्ट में किया पेश,इतने दिनों का मिला रिमांड, देखें वीडियो

जालंधर 1 मार्च (ब्यूरो) : कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगलअम्बियाँ, सुखमीत डिप्टी और कारोबारी टिंकू मर्डर केस में शामिल गैंगस्टर पुनीत शर्मा और नरिंदर लल्ली को हाल ही में पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद दोनों को जेल भेजा था। लेकिन आज एक अन्य मामले में पुलिस दोनों को फिर से कोर्ट में लेकर आई है, जहां पुलिस द्वारा एक बार दोबारा से पुलिस रिमांड हासिल किया गया।

 

पुलिस अधिकारी परमजीत सिंह ने बताया कि कोर्ट में उनको दोनों का 4 दिन का पुलिस रिमांड हासिल हुआ है। मामले की जानकारी देते हुए एसीपी परमजीत ने कहा कि आज वह 2 गैंगस्टर पुनीत और लल्ली को व्यापारी टिंकू मर्डर केस में कोर्ट लेकर आई थी जिसका पर्चा थाना 8 में दर्ज है। जहां कोर्ट में पेशी दौरान उन्हें 4 दिन का पुलिस रिमांड हासिल हुआ है।

हालांकि दोनों आरोपियों पर सुखमीत डिप्टी और कारोबारी गुरमीत सिंह टिंकू के अलावा कबड्डी खिलाड़ी संदीप नांगल अंबिया की हत्या का भी आरोप है। मिली जानकारी के अनुसार आज थाना 8 की पुलिस कारोबारी गुरमीत सिंह टिंकू के मर्डर मामले में दोनों को कोर्ट में लेकर आई थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *