सोमवार को जालंधर-पठानकोट हाइवे पर हुए हादसे से पहले की वीडियो आई सामने, देखें वीडियो

जालंधर 11 मार्च (ब्यूरो) : जालंधर-पठानकोट हाईवे पर जल्लोवाल के पास तड़के 4:40 बजे ट्रैक्टर ट्रॉली (बिना नंबर) के साथ बस (आरजे 09पीए 4209) की टक्कर में 4 की मौत और 12 लोग जख्मी हो गए। हादसे में मौत का शिकार हुए पिता पुत्र भी शामिल हैं। गुरबचन सिंह (71) और कुलदीप सिंह (40) उत्तम नगर, दिल्ली के रहने वाले थे। दादा और पिता का शव लेने आए कुलदीप सिंह के बेटे सिराज सिंह ने बड़ा खुलासा किया है। उन्हें पिता के मोबाइल से 2:13 मिनट का एक वीडियो मिला है। सिराज ने दावा किया कि वीडियो में ड्राइवर सतविंदर सिंह भुक्कीनुमा नशीले पदार्थ का सेवन करता नजर आया है। ड्राइवर की भी हादसे में मौत हुई है। वीडियो में सतविंदर दो बार ऐसा करता और फिर बोतल से पानी पीते नजर आया है।

सिराज सिंह ने कहा कि पुलिस ने पापा का मोबाइल फोन उन्हें सिविल अस्पताल में पापा-दादा के पोस्टमार्टम के बाद दिया था। पापा-दादा का शव लेने के बाद वे दिल्ली के लिए निकल रहे थे, तभी पापा के मोबाइल की गैलरी खोल कर देखी। पापा अक्सर सफर करते समय कोई ड्राइवर की वीडियो बना लेते थे जो तेज रफ्तार से बस या गाड़ी चलाता हो। उन्होंने हैरानी जताई कि ड्राइवर तेज रफ्तार बस चला रहा था और बड़े आराम से भुक्की का सेवन कर रहा था।

 

सिराज ने कहा कि हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक का कम और बस ड्राइवर जिम्मेदार है। पापा पेशे से फोटोग्राफर थे तो अक्सर बस में सफर करते थे। पापा-दादा के साथ रिश्तेदार को मुकेरियां छोड़ने आए थे। उन्होंने शायद यह सोचकर ड्राइवर की वीडियो बनाई होगी कि अगर कोई हादसा हुआ तो वे दिखा सकेंगे, लेकिन हादसे में मेरे पापा, दादा के साथ-साथ खुद ड्राइवर और एक सवारी की जान चली गई। दूसरी तरफ एएसआई करनैल सिंह ने भी कहा कि मौके पर लोग कह रहे थे कि ड्राइवर नशा कर रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *