जालंधर 6 फरवरी (ब्यूरो) : वीरवार रात को जालंधर के रामामंडी चौंक के नजदीक फ्लाइओवर के पास स्थित लगे ट्रांसफार्मर को अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी बढ़ गई कि वहां अफरा तफरी मच गई।
आग लगने के तुरंत बाद इसकी सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दी गई। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया।
वहीं इस आग लगने की सूचना के बाद यह भी पता चला है कि आग लगने के बाद जब आग ज्यादा बढ़ गई तो पास में स्थित दो खोखे भी जल गए। इस बात की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
