जालंधर 1 मार्च (ब्यूरो) : महानगर में आए दिन चोरी और लूट की वारदातें हमने का नाम नहीं ले रही। वही आज एक और मामला सामने आया है। जहां अवतार नगर रोड पर आज लंगर लगाया हुआ था कि तभी लंगर के दौरान एक युवक भीड़ में घुस गया। लंगर वितरित कर रहे व्यक्ति की जेब में हाथ डाल₹2600 निकालकर फरार हो गया। इसके बाद शोर मचाने पर लोग उसके पीछे भागे।
लोगों ने करीब एक से डेढ़ किलोमीटर उसका पीछा कर पकड़ा और उसकी जमकर धुनाई की। जब लोगों द्वारा उक्त युवक की धुनाई की गई तो वह लोगों के पैरों में पड़ और कान पकड़कर माफी मांगने लगा जिसके बाद कर इलाका निवासियों ने छोड़ दिया।
जानकारी देते हुए सतीश कुमार ने बताया कि वह लंगर को वितरित कर रहे थे कि तभी यह शख्स वहां आया और जब में से पैसे निकाल लिए, जब मेरे अन्य साथियों ने बताया कि तुम्हारी जेब से पैसे निकाल कर वह युवक भागा है। तो साथियों सहित उसका पीछा किया इसके बाद उसे पकड़ लिया गया। इसके बाद मोहल्ला निवासियों और बुजुर्गों के कहने पर उसे चेतावनी और माफी देकर छोड़ दिया गया।
इस संबंध में मौके पर पहुंची पीसीआर टीम ने बताया कि किसी भी व्यक्ति द्वारा युवक के खिलाफ कोई कंप्लेंट नहीं दी गई है।
