जालंधर 12 मई (ब्यूरो) : रविवार को जालंधर के अमरीक नगर में स्थित श्री दुर्गा मंदिर में जय माता चिंतपूर्णी नौजवान सभा एवं चौहाल डैम लंगर कमेटी रजि: मोहल्ला अमरीक नगर की एक विशेष बैठक की गई। जिसमें हर साल की तरह इस साल भी जुलाई माह में लगाए जाने वाले लंगर को लेकर यह बैठक की गई। इस बार 26 से लेकर 28 जुलाई तक चौहल डैम होशियारपुर में इस लंगर का आयोजन किया जा रहा है।
वही संबंध में जानकारी देते हुए कमेटी के प्रधान साबी बावा ने बताया कि कि हमारी कमेटी पिछले 15 वर्षों से लंगर की सेवा कर रही है। हर साल की तरह इस साल भी तीन दिन का लंगर भक्तों के लिए लगाया जाएगा।
वहीं दूसरी और मोहल्ला अमरीक नगर के प्रधान सुदेश कुमार ने कहा कि यह तीन दिन में भक्तों के लिए अलग-अलग तरह के लंगर लगाए जाएंगे। जिसमें सुबह से लेकर रात तक कई प्रकार की वस्तुओं का लंगर लगाया जाएगा। जिसमें ठंडा-मीठे जल से लेकर गोलगप्पे,आलू पुरी, अमृतसर नान, पिज़्ज़ा, बर्गर जैसे कई प्रकार के लंगर लगाए जाएंगे।
