जालंधर 16 अगस्त (ब्यूरो) : जालंधर के फिलौर के पास पड़ते गांव बिलगा में बाप बेटी को लूट कर भाग रहे लुटेरों का पीछा कर एक लुटेरे को काबू कर पुलिस के हवाले किया गया। दरअसल जंडियाला नहर के पास बाप बेटी को देख जब गुरु घर के हेड ग्रंथि ने उन्हें देखा तो उनसे वहां रुकने का कारण पूछा तो उन्होंने अपने साथ हुई लूट के बारे में उनको बताया।
जिसके बाद उन हेड ग्रंथि ने बहादुरी दिखाते हुए उन लुटेरों का पीछा करना शुरू कर दिया। जिसके बाद गांव वालो की मदद से तीन लुटेरों में से एक लुटेरा उनकी पकड़ में आ गया। जबकि दो फरार हो गए। जिसके बाद लोगो ने उक्त लुटेरे को मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी देते हुए गुरु घर के हेड ग्रंथि जगबीर सिंह ने बताया कि गांव में हो रहे एक धार्मिक समागम से वह जा रहे थे। कि तभी उन्हें बाप बेटी दिखाई दिए। जिसके बाद उन्होंने अपने साथ हुई इस लूट की घटना की जानकारी दी। जिसके बाद उक्त लुटेरों का पीछा कर गांव वासियों की मदद से एक लुटेरे को पकड़ लिया गया। जिसके बाद उसको पुलिस के हवाले कर दिया गया है। उक्त लुटेरे के पास से एक बैग मिला है। जिसमे कुछ दस्तावेज मिले है।