जालंधर : बच्चों को पढ़ाने वाला टीचर निकला नशा तस्कर, पिछले 15 सालों से था फरार, देखें वीडियो

जालंधर 1 मार्च (ब्यूरो) : जालंधर के थाना नकोदर सदर की पुलिस ने आज एक बड़े नशा तस्कर को 100 ग्राम हीरोइन सहित गिरफ्तार किया है। जोकि यहां भेस बदलकर टीचर बन बच्चों को पढ़ा रहा था। यह पिछले 15 सालों से Narcotics Control Bureau (NCB) से भगोड़ा था। इस पर NCB ने 50 हजार का इनाम भी रखा हुआ था। इसकी पहचान रविन्द्र राणा निवासी गुरदासपुर के रूप में हुई है। जिसे आज जालंधर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी देते हुए Ssp हरकंवलप्रीत सिंह खख ने बताया कि 2007 को Narcotics Control Bureau ने इसे करनाल जीटी रोड बाईपास से 10 किलो हीरोइन के साथ गिरफ्तार किया था। 2010 में करनाल से अमृतसर लाते हुए यह पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया। जिसके बाद से यह भगोड़ा चल रहा था। आज 15 साल बाद जालंधर पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है।
Ssp ने यह भी बताया कि यह पिछले 3 सालों से थाना नकोदर सदर में आते गांव आदि में अध्यापक बन बच्चों को पढ़ा रह था। पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है। इस तस्कर के बारे में जल्द ही Narcotics Control Bureau को भी इसकी जानकारी दी जाएगी।

 

वहीं दूसरी ओर SSP ने बताया कि आज ऑपरेशन कासो के चलते कुल 29 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमें से 2 PO भी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज तस्करों से नशीली गोलियों सहित 5 लाख रुपए की ड्रग मनी भी रिकवर की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *