जालन्धर 7 सितंबर (ब्यूरो) : जालंधर में आए दिन लूट व चोरी की वारदाते थमने का नाम नहीं ले रही है। अब तो लुटेरे भी अपनी हैवानियत पर उतर आए है। ऐसा ही एक मामला जालंधर के मॉडल टाउन के नजदीक से सामने आ रहा है। जहां एक 11 वी कक्षा की छात्रा से लुटेरों द्वारा दरिंदगी सामने आई है। लुटेरों द्वारा एक मोबाइल के लिए लड़की को करीब आधा किलोमीटर तक घसीट कर ले गए। जिसको बुरी तरह से चोटे भी आई है। घसीटते हुए लड़की के बाल भी उन लुटेरों द्वारा उखाड़ दिए गए। सभी परिवार वालो का रो-रो कर बुरा हाल है।
वीडियो देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
https://www.facebook.com/share/v/wZq3hame7h8gWPQL/?mibextid=oFDknk
वहीं इस बारे में जानकारी देती 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली युक्ति ने बताया कि वह किसी काम से घर से बाहर गई थी। लेकिन जब अपने घर के अंदर जाने लगी, तभी मोटरसाइकिल पर सवार तीन लुटेरे उसके पास आए और बीच में मोटरसाइकिल मार दिया। पहले उन्होंने सॉरी कहा इसके बाद उसके हाथ से मोबाइल छिनने की कोशिश करने लगे, जिस दौरान लड़की द्वारा मोबाइल ना छोड़ने पर उसे अपने साथ ही घसीटते ले गए।
करीब आधा किलोमीटर तक उसे घसीटा गया। जिससे उसके शरीर पर काफी चोटे भी आई है। इस सारी घटना की सीसीटीवी भी खूब वायरल हो रही है। वहीं लड़की ने बताया कि उस रास्ते पर पुलिस वाले जा रहे थे,जिन्होंने उसे बचाया है।इस मामले को लेकर थाना डिवीजन नंबर 6 ने मामला दर्ज कर करवाई शुरू कर दी है।
वहीं इसको लेकर लड़की के पिता प्रगी लाल ने बताया कि वह काम पर गए हुए थे। जिसके बाद वह जब घर आए तो अपनी बच्ची को इस हालत में देख सदमा सा लग गया। जिसके बाद उन्होंने कहा कि मेरी प्रशासन से गुजारिश है कि हमारी बेटी को इंसाफ दिलवाया जाए और ऐसे दरिंदो को जल्द से जल्द काबू किया जाए।