सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश पर जूता फेंकने के मामले में प्रधानमंत्री का फूंका पुतला, देखें वीडियो

Featured JALANDHAR NATIONAL ZEE PUNJAB TV

सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश पर जूता फेंकने के मामले में प्रधानमंत्री का फूंका पुतला, देखें वीडियो

जालंधर 10 अक्टूबर (ब्यूरो) : बीते कुछ दिनों पहले देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बी.आर. गवई एक वकील राकेश किशोर द्वारा जूता फेंकने की घटना ने पूरे देशभर में सनसनी मचा दी थी। इस मामले को लेकर जहां देशभर में लोगों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है, वहीं आज जालंधर के नगर निगम कर्मचारियों और एससी समाज के लोगों ने इस घटना के विरोध में सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया।

 

शुक्रवार को जालंधर के श्री राम चौक (कंपनी बाग चौक) में बड़ी संख्या में लोगों ने इकट्ठा होकर जूता फेंकने वाले मामले में प्रधानमंत्री का पुतला फूंका। वहीं उन्होंने नारेबाज़ी करते हुए केंद्र सरकार से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग करने को कहा है।

 

इस मौके पर पंजाब सफाई मजदूर फेडरेशन के जिला सचिव सन्नी सहोता ने कहा कि “हम भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करते हैं कि जिस राकेश किशोर वकील ने सुप्रीम कोर्ट के जज पर जूता फेंकने जैसी शर्मनाक हरकत की है, उसके खिलाफ तुरंत मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की जाए। अगर जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो यह विरोध पूरे देशभर में फैल जाएगा।”

 

उन्होंने कहा कि यह घटना न केवल न्यायपालिका का अपमान है बल्कि पूरे देश की न्याय व्यवस्था पर हमला है।

सन्नी सहोता ने चेतावनी दी कि अगर दोषी वकील को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया, तो SC समाज देशभर में बड़ा आंदोलन शुरू करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *