जालंधर 21 फरवरी (ब्यूरो) : ओवरलोड ट्रकों का पुलिस द्वारा समय निश्चित किया हुआ है। लेकिन इसके बावजूद भी ट्रक और टिप्पर ओवरलोड होकर सड़को पर घूमते दिखाई देते है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जोकि जालंधर के कालिया कालोनी में एक ओवरलोड ट्रक गली में से गुजर रहा है। जिसने पहले गली में लटकी हुई तारें तोड़ता हुआ जैसे ही थोड़ा सा आगे जाता है कि तभी उक्त तारों से बिजली का खंभा भी गिर गया। जिससे काफी चिंगारियां निकलती है। उसी समय कुछ बच्चे वहां से पैदल गुजर रहे थे। कि तभी यह हादसा हो गया। जिसके बाद बच्चे वहां से भागते दिखाई दे रहे है। यह सारी घटना वहां लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से ओवरलोड ट्रक चालक इस हाथ से को अंजाम देकर रुकने की बजाय वहां से फरार होता दिखाई दे रहा है।
बिजली का खंबा टूटकर गिरते ही वहां पर शॉर्ट सर्किट से चिंगारियां को पटाखे बजने की आवाजें आने लगी। तभी पीछे से आ रहे हैं एक एक्टिवा सवार भी इस हादसे को देख तुरंत पीछे को मोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इलाके के लोगों का कहना है कि इन ओवरलोड ट्रैकों के बारे में कई बार शिकायतें की जा चुकी हैं लेकिन अभी तक कोई भी हल नहीं निकल गया है।
