न्यूज डेस्क 27 दिसंबर (ब्यूरो) : ठंड बढ़ने के चलते जहां हाईवे पर धुंध का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। जिसके चलते आए दिन हाथ से भी हो रहे हैं। ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। यह वीडियो आगरा की बताई जा रही है। जहां एक महिंद्रा पिकअप और ट्राली की भीषण टक्कर हुई।
इसके बाद महिंद्रा पिकअप में रखी हुई मुर्गियों को लोग निकाल कर या तो अपनी बोरियों में ले जा रहे हैं या कुछ लोग ऐसे ही अपने हाथ में पड़कर चार-चार मुर्गियां वहां से ले गए।
https://fb.watch/pbRPJmPmVW/?mibextid=Nif5oz
हालांकि हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं कि यह वीडियो कब की और कहां की है।