जालंधर 24 जनवरी (ब्यूरो) : पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस द्वारा चाइना डोर के खिलाफ जुलाई की मुहिम के तहत वीरवार को जालंधर की दाना मंडी से 116 चाइना डोर के गट्टू बरामद किए हैं। जालंधर के सीआईए स्टाफ को सूचना मिली थी कि दाना मंडी में किसी जगह पर एक व्यक्ति द्वारा चाइना डोर गट्टू छुपा कर रखे हुए हैं।
जो पुलिस ने वहां जाकर सर्च किया तो नहीं जाना मंडी के एक बाथरूम मैं दो बोरियों में गट्टू भरकर छुपाए हुए थे। पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर थाना डिवीजन नंबर दो में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है। इसके साथ ही पुलिस वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल रही है। जिससे उक्त व्यक्ति का पता लगाया जा सके।
