जालंधर : पार्षद शैरी चढ्ढा ने इलाका निवासियों के साथ घेरा विधायक का दफ्तर, देखें वीडियो

जालंधर 8 मार्च (ब्यूरो) : जालंधर के नकोदर रोड पर स्थित ऊचा सुराजगंज में बीते दो दिनों से पानी ना आने को लेकर आज पार्षद शैरी चढ्ढा और पार्षद प्रभजोत कौर ने इलाका निवासियों के साथ आज विधायक रमन अरोड़ा के दफ्तर का घेराव किया। जहां पार्षद ने कहा कि पिछले दो दिनों से इलाके के लोग पानी की एक बूंद को तरस रहे है।

उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर कल से निगम कमिश्नर ,मेयर से लेकर कई सरकारी विभाग को फोन कर चुका हु।लेकिन किसी ने अभी तक इस मामले को लेकर कोई भी सुनवाई नहीं की गई। न ही इस मामले का हल निकाला गया है।

पार्षद ने कहा कि इलाके के बच्चे से लेकर बुजुर्ग पानी को तरस रहा है। लेकिन निगम प्रशासन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा। कल इलाके में धार्मिक कार्यक्रम है। और कमेटी लंगर बनाने को लेकर पानी का इंतजार कर रही है। पार्षद ने कहा कि कल से जालंधर के नवनियुक्त मेयर विनीत धीर फोन नहीं उठा रहे है।

अगर निगम कमिश्नर को फोन करो तो वह भी फोन काट मैसेज में बात करने को कहते है। क्या इस तरह से लोगों के काम हो पाएंगे कभी। शैरी चढ्ढा ने कहा कि अगर शाम 5 बजे तक पानी की मोटर ठीक कर पानी की सप्लाई न आई तो जालंधर के भगवान वाल्मीकि चौक में इलाका निवासियों के साथ मिल धरना लगाया जाएगा।

वही मौके पर पहुंचे विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि यह आज हमारे पास समस्या को लेकर आए है। शाम तक इनका हल करवाकर पानी की सप्लाई को शुरू करवा दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *