जालंधर : चलती कार पर गिरा बिजली का खंभा,कार में सवार थे पति पत्नी,जाने क्या हुआ, देखें वीडियो

जालंधर 25 जनवरी (सुखविंदर बग्गा) : जालंधर के लम्मा पिंड से होशियारपुर रोड पर उस समय अफरा तफरी मच गई। जब एक ट्रक चालक की गलती से एक बड़ा हादसा हो गया। इस पूरे हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। लेकिन अगर वहां लोगों ने समय रहते इस हादसे का शिकार हुए कार सवार पति पत्नी को समय रहते न निकाला होता।

शनिवार को जालंधर के लंबा पिंड होशियारपुर रोड पर हरदयाल नगर के पास अल्टो कार व महिंद्रा पिकअप गाड़ी पर बिजली के खंबे ट्रांसफार्मर सहित गिर गए और बड़ा हादसा टल गया। जानकारी देते हुए कार चालक होशियारपुर निवासी रवि ने बताया कि वह पठानकोट चौक स्थित मेट्रो मॉल से पत्नी के साथ शॉपिंग कर वापस घर जा रहे थे।

जैसे ही वह हरदयाल नगर के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे ट्रक में बिजली की तार फस गई और उनकी गाड़ी पर बिजली के खंबे व ट्रांसफार्मर गिर गया और दूसरा बिजली का खंबा पास में खड़ी महिंद्रा पिकअप गाड़ी पर गिर गया। हादसे में वह दोनों बाल बाल बच गए। लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया। हादसे के बाद दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और बिजली बोर्ड को दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *