जालंधर 9 जनवरी (ब्यूरो) : पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल पीएपी कैंपस जालंधर कैंट की तीसरी कक्षा की छात्रा हरसीरत कौर के जूनियर मिस इंडिया चुनी जाने पर प्रिंसीपल डॉक्टर रश्मि विज ने उसे सम्मानित किया । इस अवसर पर उनके साथ सुपरवाइजर गार्गी शर्मा भी थे।
हरसीरत कौर पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल पीएपी कैंपस में प्री नर्सरी से पढ़ रही है और स्कूल में होने वाले एनुअल फंक्शन्स में मॉडलिंग में पार्टिसिपेट करती रहती है। हरसीरत कौर ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने अध्यापकों को और माता-पिता को दिया जिन्होंने उसे हमेशा मोटिवेट किया।
8 से 10 वर्ष आयु वर्ग में जूनियर मिस इंडिया में प्रथम स्थान प्राप्त कर हरसीरत कौर ने न सिर्फ अपना, अपने माता-पिता का, बल्कि अपने शहर, अपने स्कूल का भी नाम रोशन किया है।
इस फाइनल प्रतियोगिता में देशभर से 120 बच्चों ने भाग लिया जिनमें हरसीरत कौर पहले स्थान पर रहीं। हरसीरत कौर के पिता गुर इकबाल सिंह और मां नीलू ने कहा कि आज उनकी बेटी ने उनका सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। उन्होंने बताया कि हरसीरत ने 2023 में जूनियर मिस इंडिया के लिए भी ऑडिशन दिया था लेकिन तब उनका इसमें चयन नहीं हो सका और अगस्त 2024 में दोबारा लुधियाना में ऑडिशन दिया। फिर इंदौर में फाइनल प्रतियोगिता में हरसीरत कौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय की प्रिंसीपल डाॅ. रश्मि विज ने हरसीरत कौर और उसके माता-पिता को इस सफलता के लिए बधाई दी और भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया ।