जालंधर 15 फरवरी (ब्यूरो) : जालंधर में आए दिन चोरी और लूट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही। वही एक ताजा मामला जालंधर के सोढ़ल रोड का सामने आया है। जहां पिछले करीब 35 सालों से चाय की दुकान लगाने वाले के भी चोरी हो गई। चोर वहां से 2 गैस सिलेंडर चुरा ले गए। यह सारी वारदात वहां पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
जानकारी देते हुए जनक राज ने बताया कि वह इसी जगह पर करीब 35 सालों से चाय की दुकान चल रहा है। कल रात को भी वह रोज की तरह करीब 8:00 बजे अपनी दुकान बंद करके घर को गया था। लेकिन जब आज सुबह आकर देखा तो दुकान से दो गैस सिलेंडर गायब थे। जिसमें एक पूरा भरा हुआ था तो दूसरा आधा था। जब उसने देखा कि दोनों गैस सिलेंडर वहां पर नहीं है।
तो इस बात को लेकर आसपास के लोग भी उसके पास आए और वही साथी में बने गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे को देखा गया। उसमें रात करीब 2:00 बजे तीन चोर मुंह ढक कर आए और वहां से सिलेंडर उठा कर ले जाते हुए नजर आए। इस संबंध में जनक राय ने पुलिस को शिकायत दे दी है। पुलिस ने सीसीटीवी को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
