जालंधर 3 सितंबर (ब्यूरो) : जालन्धर के गोराया से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां हाइवे पर ट्रक की एक अन्य गाड़ी के साथ टक्कर हो गई। जिसके बाद देखते ही देखते दोनों गाड़ियों में आग लग गई। वहीं एक कार को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। जिसके पास राहगीरों में हड़कंप मच गया। हालांकि इस घटना के दौरान किसी के हताहत होने की सूचना सामने नहीं आई है।
इस घटना की वीडियो भी सामने आई है। जिसमें ट्रक को लगे आग का गुब्बार दूर से ही दिखाई दे रहा है। घटना का दौरान हाइवे पर जाम लग गया। वहीं घटना की सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दे दी गई है। मौके पर दमकल विभाग के कर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं।जबकि दूसरी ओर पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुलिस कर्मी आग के दौरान और गाड़ियों में हो रहे धमाकों से अपनी जान बचाकर भाग रहा है।