न्यूज नेटवर्क 9 जनवरी (ब्यूरो) : पंजाब के प्रसिद्ध सर्व धर्म ख्वाजा मंदिर में आज गरीब नवाज की सबसे बड़ी और पहली छठी मुबारक का आयोजन बड़ी धूमधाम, श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न हुआ।
इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर अपनी श्रद्धा व्यक्त की। कार्यक्रम की शुरुआत गरीब नवाज की शिक्षाओं और उनके द्वारा दिए गए प्रेम, भाईचारे एवं मानवता के संदेश को स्मरण करते हुए की गई। श्रद्धालुओं ने फूल, इत्र, प्रसाद और उपहार अर्पित किए तथा दुआओं में शामिल होकर इस आयोजन को और भी विशेष बना दिया।
मंदिर के अध्यक्ष डॉ. सूफी राज जैन जी ने सभी श्रद्धालुओं का धन्यवाद करते हुए कहा, “गरीब नवाज की शिक्षाएं वर्तमान समय में समाज को एकजुट करने का मार्गदर्शन प्रदान करती हैं। हमें अपने जीवन में उनके संदेशों को अपनाना चाहिए और समाज में प्रेम, शांति और भाईचारे को बढ़ावा देना चाहिए।”
कार्यक्रम के सफल आयोजन में सभी श्रद्धालुओं, सेवकों और भक्तों का अमूल्य योगदान रहा। विशेष रूप से श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था भी की गई थी, जिसने इस पावन आयोजन को और भी प्रेरणादायक और यादगार बना दिया।
इस ऐतिहासिक आयोजन ने प्रेम, समर्पण और मानवता की मिसाल पेश की।