धुंध के कारण हुआ बड़ा हादसा फ्लाईओवर से गिरते बची बस,हवा में लटकी,पढ़े

जालंधर 10 जनवरी (सुखविंदर बग्गा) : जालंधर लुधियाना हाईवे पर आज सुबह घनी धुंध होने के कारण फिल्लौर में दो बसों की भयानक टक्कर हो गई।जिसमें सवारियों को चोटे भी आई।हादसा इतना भयानक था कि जहां एक बस परखच्चे तक उड़ गए। वहीं दूसरी बस टक्कर के बाद फ्लाइओवर के ऊपर लटक गई।

फ्लाइओवर पर यूपी रोडवेज की लटकती बस में से सवारियों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकला गया। गणियमत रही की बस फ्लाइओवर से नीचे नहीं गिरी। नहीं तो ज्यादा नुकसान हो सकता था।

जानकारी देते हुए अप रोडवेज बस के वह धीमी स्पीड पर अपनी बस को चला रहे थे। की तभी पीछे से एक प्राइवेट स्लीपर बस में आकर टक्कर मार दी। इसके बाद बस नियंत्रण होकर फ्लाईओवर पर लटक गई। इस हादसे में सभी सवारियां सुरक्षित है।
वहीं दूसरी ओर प्राइवेट बस का ड्राइवर इस हाथ से के बाद मौके से फरार हो गया।

धुंध के कारण हुआ हादसा

जालंधर लुधियाना हाईवे पर हादसे के बाद मौके पर खड़े लोगों ने बताया कि घनी धुंध के कारण दोनों बसों में टक्कर हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *