इनोसेंट हार्ट्स स्कूल की भांगड़ा टीम ने जालंधर सहोदय इंटर-स्कूल प्रतियोगिता में हासिल किया दूसरा स्थान

0

जालन्धर 20 जुलाई (ब्यूरो) : भांगड़ा पंजाबियों के दिल की धड़कन है, और इस जीवंत नृत्य शैली ने हमें बेहद गौरवान्वित किया है क्योंकि इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, नूरपुर के हमारे बच्चों ने सहोदय इंटर-स्कूल भांगड़ा प्रतियोगिता 2024-2025 में दूसरा स्थान हासिल किया है। प्रतियोगिता बावा लालवानी पब्लिक स्कूल, कपूरथला में आयोजित की गई थी, जहां क्षेत्र भर की 26 टीमों ने प्रतिस्पर्धा की और हमारी टीम दूसरे स्थान की ट्रॉफी के साथ विजयी हुई।

यह उपलब्धि हमारे छात्रों के समर्पण और हमारे भांगड़ा कोच कमलदीप के अटूट समर्थन और मार्गदर्शन का प्रतिफल है। डायरेक्टर मीनाक्षी शर्मा तथा प्रिंसिपल जसमीत ने इस उपलब्धि पर छात्रों और उनके कोच को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here