होशियारपुर 8 जून (ब्यूरो) : आध्यात्मिक गुरु डॉ. सूफ़ी राज जैन आज होशियारपुर स्थित ऐतिहासिक जैन मंदिर दादी कोठी पहुँचे। उन्होंने वहाँ अपने पूर्वजों के पावन स्थल पर माथा टेककर आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर डॉ. जैन ने कहा, “आज मैं जो कुछ भी हूँ, वह मेरे पूर्वजों और इस पुण्य स्थल के आशीर्वाद का परिणाम है। यह स्थान मेरे जीवन की जड़ है, यहीं से मुझे सेवा, संस्कार और इंसानियत की सच्ची प्रेरणा मिलती है। मेरी ज़ीन्स में यही परंपरा है।”
हर वर्ष की भांति इस बार भी वे अपने मुरशिद और ग़रीब नवाज़ की प्रेरणा से इस पावन धाम में उपस्थित हुए। उन्होंने कहा कि “पेड़ चाहे जितना भी ऊँचा क्यों न हो जाए, जब तक उसकी जड़ें मज़बूत होती हैं, वह कभी नहीं डगमगाता। मेरी जड़ें इस स्थान और मेरे पूर्वजों से जुड़ी हैं, यही मेरी असली शक्ति है।”
डॉ. सूफ़ी राज जैन की यह यात्रा न सिर्फ आध्यात्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि आज की पीढ़ी को अपनी विरासत और मूल्यों से जुड़े रहने का प्रेरणास्रोत भी है।
