न्यूज नेटवर्क (ब्यूरो) : आज सर्व धर्म ख्वाजा मंदिर में बाबा बालक नाथ जी का पावन जन्मोत्सव श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर के अध्यक्ष डॉ. सूफ़ी राज जैन जी ने बाबा बालक नाथ जी के जीवन से जुड़ी शिक्षाओं को सभी श्रद्धालुओं के समक्ष प्रस्तुत किया।
डॉ. सूफ़ी राज जैन जी ने बताया कि बाबा बालक नाथ जी ने 12 वर्षों तक मां रतनो जी की गायों की सेवा की और साथ ही ईश्वर भक्ति में भी लीन रहे। इससे हमें यह सीख मिलती है कि उनकी प्रमुख शिक्षा ‘सेवा’ को जीवन में अपनाना चाहिए और उसे प्राथमिकता देनी चाहिए।
इस प्रेरणा को आत्मसात करते हुए सर्व धर्म ख्वाजा मंदिर की संपूर्ण टीम ने आज यह संकल्प लिया कि बाबा बालक नाथ जी के जन्मदिन के अवसर पर आसपास के बेसहारा पशुओं को रोटियाँ खिलाई जाएंगी और यदि उन्हें किसी प्रकार की चिकित्सकीय सहायता की आवश्यकता होगी, तो वह भी उपलब्ध करवाई जाएगी।
यह सेवा कार्य केवल एक दिन का न होकर, निरंतर रूप से जारी रखा जाएगा, जो कि बाबा बालक नाथ जी के जीवन मूल्यों और शिक्षाओं को समर्पित होगा।
