पंजाबी Singer रणजीत बावा ने बाढ़ पीड़ितों के लिए किया बड़ा ऐलान

Featured International PUNJAB ZEE PUNJAB TV

पंजाबी Singer रणजीत बावा ने बाढ़ पीड़ितों के लिए किया बड़ा ऐलान

 

न्यूज नेटवर्क 30 अगस्त (ब्यूरो) : पिछले कुछ दिनों से पंजाब में आई बाढ़ से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इस बाढ़ के कारण पंजाब के कई जिलों के गांवों में काफी नुकसान हुआ है। अभी तक पंजाब के 9 जिलों के गांवों इस बाद की चपेट में आ गए है।

 

इस स्थिति में पंजाबी गायक और अभिनेता रणजीत बावा ने ऐलान करते हुए कहा है कि Canada के Albrta में हो रहे इस Concert की अपने पहले शो की सारी कमाई वह बाद पीड़ितों के नाम करते है।

 

उन्होंने वहां चलते शो में पंजाब में आई इस त्रासदी की वीडियो भी दिखाई। जिसके बाद उन्होंने दर्शकों को बताया कि मेरा राज्य इस समय एक बड़ी त्रासदी से जूझ रहा है। इस लिए मैं अपने इस शो की कमाई से बाढ़ पीड़ितों की मदद करूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *