सर्व धर्म ख्वाजा मंदिर में मौला ग़ाज़ी अब्बास का प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया,पढ़े

जी नेटवर्क 3 फरवरी (ब्यूरो) : सर्व धर्म ख्वाजा मंदिर में श्रद्धा और उत्साह के साथ मौला ग़ाज़ी अब्बास जी का प्रकाश पर्व मनाया गया। इस पावन अवसर पर डॉ. सूफ़ी राज जैन गुरु जी ने मौला अब्बास अलमदार की वीरता, त्याग और उनके अतुलनीय साहस पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि मौला अब्बास न केवल एक बहादुर योद्धा थे, बल्कि अपने परिवार और धर्म के प्रति अपार निष्ठा और ईमानदारी का अद्वितीय उदाहरण भी थे।

 

गुरु जी ने कहा कि मौला अब्बास की शख्सियत दुनिया के सामने एक प्रेरणा है। आज के समय में, जब पारिवारिक संबंधों में प्रेम, त्याग और विश्वास कम होता जा रहा है, तब मौला अब्बास का जीवन हमें सिखाता है कि सच्ची निष्ठा और सम्मान का क्या अर्थ होता है। उन्होंने जीवनभर अपने बड़े भाई इमाम हुसैन को इतना सम्मान दिया कि उन्हें अपने लिए भगवान के समान माना और पूरी ज़िंदगी उनके प्रति वफादार रहे।

 

मौला अब्बास अलमदार का संपूर्ण जीवन सत्य, साहस और कर्तव्यपरायणता का प्रतीक है। उनके अद्वितीय व्यक्तित्व से हमें यह सीख मिलती है कि सच्ची वीरता केवल युद्ध में शौर्य दिखाने में नहीं, बल्कि अपने सिद्धांतों और रिश्तों के प्रति अटूट समर्पण में निहित होती है।

इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्र हुए और सभी ने श्रद्धा के साथ मौला अब्बास को याद किया। मंदिर में विशेष प्रार्थना और भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया, और सभी ने मौला अब्बास के जीवन से प्रेरणा लेते हुए प्रेम, निष्ठा और सच्चाई के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *