जालंधर 20 मई (ब्यूरो) : सोमवार को जहां स्कूलों का समय में बदलाव किया था। जिसके बाद आज सुबह बस्ती शेख का रहने वाला 14 वर्षीय रॉनित जोकि सनातन धर्म स्कूल में पढ़ता था। जो अपने घर से अपने चाचा को खाना देने के लिए निकला था। जब वह काला सिंघा रोड पर स्थित चुंगी के पास पहुंचा तो एक ट्रक की चपेट में आ गया।
जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बच्चे की मौत की खबर सुनते ही पूरे परिवार का रो रो बुरा हाल हो गया।
घटना की सूचना मिलते आसपास के लोग व परिवार और रिश्तेदार मौके पर पहुंच गए। ऐसा हादसा होने के बाद लोगो ने जमकर हंगामा किया। वहीं लोगों का कहना है कि ट्रक चालक को पीछा कर नहर के पास से पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया।
घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दे दी है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं हादसे की सूचना मिलते मौके पर पहुंचे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। वहीं इस मामले को लेकर लोगों का कहना है कि वह स्कूल के छात्र की मौत को लेकर इंसाफ की लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि इस हादसे में वह परिवार को इंसाफ दिलवाकर रहेंगे।
वहीं पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच कर रहे है, पीड़ित परिवार के बयानों के आधार पर बनती कार्रवाई की जाएंगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस जगह पर पहले भी कई बार सड़क हादसे हो चुके है। वहीं लोगों का आरोप है कि ट्रक चालक को सरकारी मुलाजिम ने हादसे के बाद चाबी देकर मौके से भगा दिया था। लेकिन लोगों ने पीछा करके ट्रक चालक को दोबारा काबू कर लिया। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच कर रहे है, जांच के बाद चालक के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएंगी।