PM मोदी जालंधर सहित इन शहरों में इस दिन करेंगे जन सभाओं को संबोधित, पढ़े

जालंधर 19 मई (ब्यूरो) : पंजाब में एक जून को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर हर राजनीतिक पार्टी अपने-अपने उम्मीदवार को जीतने के लिए अलग-अलग रूपरेखा तैयार कर रही है।
वहीं इसी बीच 23 और 24 में को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय पंजाब दौरे पर है। इन दो दिनों में वह पटियाला गुरदासपुर और जालंधर में चुनावी रैलियां को संबोधित करेंगे। पंजाब भाजपा के प्रधान सुनील जाखड़ ने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा था। उन्होंने पंजाब को कुछ समय देने का अनुरोध किया था ताकि भाजपा उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार में तेजी लाई जा सके।
इसके साथ ही सुनील जाखड़ ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी पत्र लिखकर पंजाब में चुनाव प्रचार करने की अपील भी की थी। जाखड़ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जालंधर लुधियाना और पटियाला में बीजेपी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने को कहा था।
24 में को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जालंधर के PAP में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के अलावा भाजपा के फायर ब्रांड नेता अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, स्मृति ईरानी समेत कई नेता मई के आखिरी हफ्ते में पंजाब में बड़ी रैलियां करेंगे। इसके लिए भाजपा पूरी तैयारी में जुटी हुई है।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जालंधर दौरे को लेकर जालंधर लोकसभा संचालन समिति की बैठक लोकसभा प्रदेश कार्यालय में हुई जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जालंधर लोकसभा में 24 मई को होने वाली जनसभा की तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया गया इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित प्रदेश लोकसभा इंचार्ज एवं भाजपा पंजाब प्रदेश के महामंत्री राकेश राठौर, जालंधर लोकसभा के इंचार्ज एवं पूर्व संसदीय सचिव कृष्ण देव भंडारी, भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील शर्मा ,जालंधर लोकसभा के विस्तारक राजन शर्मा, पुनीत शुक्ला, महामंत्री राजेश कपूर, अमरजीत सिंह गोल्डी, अश्विनी भंडारी, राजीव ढींगरा, हितेश स्याल ,राजू मागो, मनीष विज, भगवंत प्रभाकर,अमित भाटिया व अन्य उपस्थित थे इस बैठक को संबोधित करते हुए राकेश राठौर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 मई को जालंधर लोकसभा में भाजपा उम्मीदवार सुशील रिंकू के पक्ष में एक विशाल जनसभा को संबोधित करने के लिए आ रहे हैं इस जनसभा का स्थान एवं समय भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ एवं प्रदेश संगठन महामंत्री मंत्री श्रीनिवासनों के साथ अगली बैठक में विचार विमर्श करके तय किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *