जालंधर 15 फरवरी (ब्यूरो) : जालंधर पुलिस द्वारा नशे को खत्म करने के लिए जहां कैंप लगाकर लोगों को जागरूक किया जाता है। वही नशा बेचने वालों को पकड़ने के लिए भी पुलिस पीछे नहीं है।
जालंधर कमिश्नर पुलिस ने एक महिला सहित पांच लोगों को 303 ग्राम हीरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। इनके पास से सामान तोलने वाली मशीन के साथ-साथ 10 छोटे प्लास्टिक के लिफाफे भी बरामद किए हैं।
जानकारी देते हुए एसीपी परमजीत सिंह ने बताया कि बीते दिनों पहले जालंधर कमिश्नरेट पुलिस के स्पेशल सेल ने भगवान वाल्मीकि गेट के नदीक नाकाबंदी की हुई थी। उस दौरान पुलिस ने एक महिला और एक व्यक्ति को कुछ गलत गतिविधि करते हुए देखा तो तुरंत पुलिस उनके पास पहुंची लेकिन वह भागने की कोशिश करने लगे। लेकिन उनकी कोशिश नाकाम रही पुलिस ने उन्हें धर दबोचा, उनके पास एक काले रंग का लिफाफा था।जब उस लिफाफे की तलाशी ली गई। तो उसमें से 30 ग्राम हीरोइन बरामद हुई। पुलिस ने उन दोनों को गिरफ्तार कर थाना डिवीजन नंबर दो में मामला दर्ज कर दिया।
इसके बाद जब उनसे गहराई से पूछताछ की गई, तो राधिका उर्फ पिंकी ने कहा कि वह बड़े नेटवर्क के साथ जुड़ी हुई है। उसने पुलिस को बताया कि बिधिपुर फटक के नजदीक भी उसने हीरोइन छिपाई हुई है। पुलिस ने वहां से 273 ग्राम हीरोइन भी बरामद की।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान तनिश कुमार उर्फ तन्नू निवासी जालंधर, राधिका और पिंकी निवासी जालंधर, भरत सिंह शन्नु निवासी अमृतसर,दिनेश कुमार (जालंधर) और दीपक उर्फ कारला निवासी जालंधर के रूप में हुई है।
