जालंधर 10 मार्च (ब्यूरो) : रविवार को जहान सारा देश Icc के फाइनल मैच को लेकर इंडिया की जीत का जशन बना रहा था। वही एक शादी समारोह में DJ की लगी एलईडी पर कोई गाने नहीं बल्कि इंडिया और न्यूजीलैंड का फाइनल मैच को देख लोग झूम रहे थे।
इस मैच की जीत के बाद दूल्हा और दुल्हन के सभी रिश्तेदारों ने भांगड़ा डालकर जशन बनाया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है।
