न्यूज नेटवर्क 2 जनवरी (मोहित) : बीते दिन केंद्र सरकार द्वारा नए कानून बनाए गए हैं जिसमें अगर कोई ट्रक या डंपर चालक किसी को कुचलकर भागता है तो उसे 10 साल की सजा होगी इसके अलावा ₹7 लख रुपए से लेकर 10 लख रुपए जमाना भी देना होगा। इससे पहले इस मामले में कुछ दिनों में जमानत मिल जाती थी।
इसके विरोध में सभी ट्रक ड्राइवर द्वारा पूरे देश भर में अलग-अलग जगह पर चक्का जाम कर दिया गया है।
जहां एक तरफ पंजाब में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं दूसरी और लोगों की पेट्रोल डीजल को लेकर मुश्किलें बढ़ती जा रही है। सोमवार से ट्रक यूनियन के सभी ड्राइवर द्वारा हड़ताल कर दी गई थी।
जिसका असर आज पंजाब से लेकर पूरे देश भर के पेट्रोल पंपों पर देखने को मिल रहा है। पेट्रोल पंप में से 30% पंप खाली हो चुके हैं वहीं कई पेट्रोल पंपों पर मात्र 1 दिन का ही तेल बचा है जो आज शाम तक बिक जाएगा।
लोगों में इतना पैनिक भर चुका है कि अगर हड़ताल खत्म ना हुई तो यह हालत और भी ज्यादा बिगड़ जाएंगे। पंजाब के पेट्रोल पंपों पर बठिंडा जालंधर और संगरूर से तेल की सप्लाई होती है। इस काम को करने के लिए ट्रक टैंकर,पिकअप आदि वाहनों का प्रयोग किया जाता है। लेकिन अब इस सभी वाहनों के चालक हड़ताल पर चले गए हैं।