तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक में लगी आग, देखें वीडियो

0

जालंधर 15 मार्च (ब्यूरो) : शुक्रवार की रात को जालंधर के चुनमुन चौक पर उसे समय अफरा तफरी मच गई। जब एक तेज रफ्तार कर की टक्कर से मोटरसाइकिल में आग लग गई। हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी। इसके बाद दमकल भी भागने मौके पर पहुंचे आग पर काबू पाया।

 

वहां आसपास मौजूद लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि रात को एक सफेद रंग की कार जो कि मॉडल टाउन की साइड से आ रही थी। कि जब चुनमुन चौक पर पहुंची तो वहां एक पल्सर मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। हादसा होने के तुरंत ही मोटरसाइकिल में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपेटे इतनी बढ़ गई की मोटरसाइकिल जलकर राख हो गया। लोगों ने बताया कि कर और मोटरसाइकिल की टक्कर के दौरान कार का बंपर जिस पर नंबर प्लेट लगी हुई है। वह घटना स्थल पर ही गिर गई। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक को चोटें भी लगी है। जिसे इलाज के लिए तुरंत ही अस्पताल में भर्ती करवाया दिया गया।

मामले की जानकारी देते हुए मौके पर पहुंचे पीसीआर मुलाजिम ने बताया कि हमें राहगीर द्वारा सूचना दी गई थी कि चुनमुन चौक में एक मोटरसाइकिल को आग लगी हुई है। इसके बाद मौके पर पहुंच दमकल विभाग को सूचना दी गई। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया। गाड़ी की नंबर प्लेट मिल गया है। जिससे कार चालक का पता लगा लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here