जालंधर 13 फरवरी (ब्यूरो) : बीते दिनों मोहल्ले में आपस पड़ोसियों की किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़ा सोमवार रात को कपूरथला के न्यू अजीत नगर में किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हो गया। जिसके बाद रात को अन्य मोहल्ला निवासियों ने आपस में बात खत्म करवाते हुए झगड़ा खत्म करवा दिया। उसके बाद अगले दिन मंगलवार को इन्होंने फिर से किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू कर दिया।
इसके बाद तेजधार हथियारों के साथ हमला कर दिया। इस हमले में दो महिलाओं सहित चार लोग घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस झगड़े को लेकर पुलिस में शिकायत दे दी गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लेकर जांच कर रही है।
घायलों की पहचान सुखवीर कौर पत्नी सुखदेव सिंह बाजवा, रूबल पुत्री गुरमुख सिंह, परमीत सिंह पुत्र परमिंदर सिंह और तीरथ सिंह पुत्र जागीर सिंह निवासी न्यू अजीत नगर कपूरथला के रूप में हुई है।
जानकारी देते हुए घायल परमीत सिंह ने बताया कि सोमवार की रात को उनके पड़ोसियों के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। जिस दौरान कुछ लोगों ने साथ में बीच बचाव करते हुए झगड़ा खत्म करवा दिया।
लेकिन मंगलवार को दोपहर वह घर के बाहर खड़े थे। की तभी पड़ोसियों ने उसे पर तेज धार हथियारों के साथ हमला कर दिया। गली में शोर को सुनकर बीच बचाव में आए लोगों पर भी पड़ोसियों ने उक्त हथियारों के साथ हमला कर दिया।
वही इस हमले में घायल हुई युवती ने पड़ोसियों पर सोने की चेन छिनने का भी आरोप लगाया है। इस संबंध में सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
