जालन्धर 3 जुलाई (ब्यूरो) : जालंधर के फगवाड़ा गेट में स्थित जगदंबे कंपलेक्स के बाहर उस समय भारी हंगामा देखने को मिला जब 2 दुकानदार गाड़ी पार्किंग को लेकर आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते हैं मामला इतना बढ़ गया कि एक दूसरे के साथ हाथापाई करनी शुरू कर दी। जिसके बाद आसपास के दुकानदार इस झगड़े को देख एकत्रित हो गए। इस झगड़े में एक युवक की पकड़ी भी उतारी गई।जिसको लेकर सिख संगठन वहां एकत्रित हो गए। उन्होंने मांग की है जिसने भी यह काम किया है उस पर सख्त से सख्त करवाई की जानी चाहिए।
क्या है सारा मामला……
दरअसल आज दोपहर को दुकान के बाहर किसी अन्य दुकानदार के पास पहुंचे ग्राहक द्वारा गाड़ी लगाई गई थी। उक्त गाड़ी को लेकर दोनों दुकानदार आपस में पहले गाली गलौज करने लगे। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों दुकानदार एक दूसरे के साथ हाथापाई पर उतर आए। जिसमें दोनों पक्षो के 2 लोग भी घायल हुए हैं। दुकानदारों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए कहा कि झगड़ा शुरू करने वाले दुकानदार का रोजाना ही किसी ना किसी के साथ झगड़ा होता रहता है।
घटना की सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर तीन की पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है।