जालंधर : इलाके में आई समस्या का हल करने पहुंचे नगर निगम के JE पर हमला, देखें वीडियो

जालंधर 5 फरवरी (ब्यूरो) : जालंधर के किशनपूरा के नजदीक गुरु रामदास नगर में सीवरेज जाम की समस्या को लेकर मौके पर पहुंचे नगर निगम के जेई अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जिस इस दौरान इलाके के कुछ लोगों द्वारा जेई पर हमला कर दिया गया। इस घटना में जेई सुनील घायल हो गए। जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मोहल्ला निवासी बाप बेटे को अपने साथ ले गई है।

मिली जानकारी के अनुसार जब नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची। उस दौरान गली में सीवरेज साफ करने वाली गाड़ी के साथ अपना काम कर रहे थे। इस दौरान वहां एक अन्य कार सवार पहुंचे जिन्होंने निगम की गाड़ी को लेकर हंगामा कर दिया। इसी दौरान वहां हंगामा इतना बढ़ गया कि ईंटे चलने लगी। जिस दौरान जेई इस दौरान घायल हो गए। इसकी सूचना मिलते ही नगर निगम के अन्य मुलाजिम व पुलिस मौके पर पहुंची।

मामले की जानकारी देते हुए नगर निगम के कर्मचारियों ने कहा कि वार्ड नंबर 74 में वह टीम के साथ काम करवा रहा था। इस दौरान बाप-बेटे ने उस पर, ड्राइवर और अन्य कर्मी पर हमला कर दिया। घटना के दौरान मौके पर दातर, कड़ा सहित अन्य तेजधार हथियार भी मिले है। मौके पर एसीपी ऋषभ भोला पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे और मामले को शांत करवाया गया।

पीड़ित ने कहा कि ड्राइवर को गाड़ी पीछे करने को लेकर विवाद हुआ। इस दौरान बाप-बेटे ने गाड़ी की हवा निकालने की धमकी देते हुए हाथापाई। पीड़ित ने कहा कि दोनों के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाए, नहीं तो इलाके में कोई भी कर्मी काम नहीं करेंगा।

पार्षद राजेश ठाकुर ने कहा कि वह इलाके में सीवरेज की समस्या को लेकर जेई के साथ काम करवा रहे थे। इस दौरान जेई पर बाप-बेटे ने कड़े से हमला कर दिया। पार्षद ने कहा कि वह बाल किशन बाली के साथ किसी काम के सिलसिले से गए तो पीछे से जेई पर हमला कर दिया गया। पार्षद ने कहा कि वह नगर निगम के कर्मियों के साथ खड़े है और इस मामले में बनती कार्रवाई करवाई जाएगी।

 

वहीं नगर निगम कर्मी पर हाथ उठाने को लेकर कर्मियों ने कहा कि यह घटना निंदनीय है। कर्मी ने कहा कि घटना को लेकर जालंधर में सीवरेज के काम को बंद करने का ऐलान किया गया है। इस मामले को लेकर जालंधर की यूनियन के साथ बात की जाएगी और अगली रणनीति तय की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *