जालंधर 12 जनवरी (ब्यूरो) : जालंधर के शाहकोट के कावा वाला पतन (सतलुज दरिया) पर लगे हुए हाईटेक नाके पर खड़े एक एएसआई को एक तेज रफ्तार कार चालक ने टक्कर मार दी। जिसके बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार वीरवार को हाईटेक नाके पर खड़े एएसआई ने मोगा की और से आ रही एक zen कार को जब रुकने का इशारा किया। तो उक्त कार चालक ने रुकने की बजाए कार की speed बड़ा दी। जिस दौरान उक्त एएसआई को टक्कर मार दी। और कार चालक मौके से फरार हो गया।
घायल ASI की पहचान सुरजीत सिंह के रूप में हुई है। इस हादसे के दौरान एएसआई को तुरंत पहले शाहकोट के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां से पहले उन्हें जालंधर रेफर कर दिया गया। उनकी हालत को देख डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत DMC लुधियाना रेफर कर दिया।
थाना शाहकोट के INSPECTOR सुखजीत सिंह ने बताया है कि कार को कब्जे में ले लिया गया है। इसके नंबर के आधार पर आरोपी को भी जल्द ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।