जालंधर देहात पुलिस ने 4 किलो अफीम सहित दो नशा तस्करो को किया गिरफ्तार,पढ़े
जालंधर 17 अक्टूबर (ब्यूरो) : जालंधर देहात की सीआईए टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो नशा तस्करो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4 किलो अफीम, 11 हजार रुपए की ड्रग मनी और स्कॉर्पियों गाड़ी बरामद की है। मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि सीआईए स्टाफ के इंस्पेक्टर पुष्पिंदर सिंह बाली की अगुवाई में टीम ने अड्डा गांव बोलिना गेट के पास 2 तस्करों को गिरफ्तार करके 4 किलो अफीम, 11 हजार की ड्रग मनी, 2 किट बैग और स्कॉर्पियों गाड़ी बरामद की है।
एसएसपी ने बताया कि पुलिस पार्टी को स्कॉर्पियों नंबर पीबी 10 एचए 3949 शकी हालात में खड़ी दिखाई दी। जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर गाड़ी में सवार 2 व्यक्तियों की तालाशी ली। तालाशी के दौरान गाड़ी से अफीम और ड्रग मनी बरामद हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
आरोपियों की पहचान 40 वर्षीय संदीप सिंह उर्फ सुक्खा पुत्र नाजर सिंह निवासी न्यू जनता नगर शिमलापुरी, लुधियाना और 36 वर्षीय गुरदीप सिंह उर्फ गोपी पुत्र सांई दास निवासी मोहल्ला बोगोआना, गांव गिल, लुधियाना के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी गुरप्रीत सिंह पर पहले भी 3 मामले विभिन्न थानों में दर्ज है, जिसमें एक पोक्सो एक्ट और 2 आर्म्स एक्ट के मामले शामिल है, जबकि आरोपी संदीप पर एक मामला दर्ज है, जो कि शराब की 24 पेटियां बरामद होने का शामिल है।


