जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने नाके दौरान व्यक्ति से बरामद किया 32 बोर का पिस्तौल,पढ़े

CRIME Featured JALANDHAR ZEE PUNJAB TV

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने नाके दौरान व्यक्ति से बरामद किया 32 बोर का पिस्तौल,पढ़े

जालंधर 17 अक्टूबर (ब्यूरो) : जालंधर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा बदमाशों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर के निर्देशानुसार मनप्रीत सिंह ढिल्लों डीसीपी/जांच, जयंत पुरी एडीसीपी/जांच और अमरबीर सिंह एसीपी/डी के नेतृत्व में, सीआईए-स्टाफ जालंधर के प्रभारी इंस्पेक्टर सुरिंदर कुमार की पुलिस टीम ने अवैध हथियारों सहित एक व्यक्ति को गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर जालंधर ने बताया कि 16 अक्टूबर 2025 को सीआईए-स्टाफ की टीम जालंधर में ट्रांसपोर्ट नगर पुल के नीचे नाकाबंदी के लिए मौजूद थी। इस दौरान एक व्यक्ति को शक के आधार पर रोककर पूछताछ की गई। उसकी पहचान सागर मसीह उर्फ ​​बागी पुत्र जर्मन मसीह निवासी क्रिश्चियन मोहल्ला, तांगे वाला अड्डा काहनूवान, ज़िला गुरदासपुर के रूप में हुई।

तलाशी के दौरान उसके पास से एक पिस्तौल 32 बोर और 4 ज़िंदा कारतूस बरामद हुए। इस संबंध में थाना डिवीजन नंबर 8, जालंधर में धारा 25-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा संख्या 248, दिनांक 16.10.2025 दर्ज किया गया है। जालंधर कमिश्नरेट पुलिस शहर में कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई जारी रखेगी। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि अगर उन्हें किसी भी तरह की अवैध गतिविधि के बारे में पता चले, तो वे तुरंत पुलिस हेल्पलाइन 112 पर सूचित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *